
Network Today
कानपुर अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही कानपुर के अर्मापुर ग्राउंड में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शारीरिक परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती के लिए लंबाई का मानक 169 सेमी.था, लेकिन भीड़ देखकर 172 सेमी. लंबाई पर चयन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने दौड़ में भी सख्ती बरतने की बात कही। अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू किया। मामला सेना के अफसरों तक पहुंचा तो वह बाहर आए और अभ्यर्थियों को समझाया। इसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए।
अभ्यर्थी बोले- मानक पर खरे उतरने के बाद भी किया बाहर
कानपुर में सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। इसके लिए, अर्मापुर के ग्राउंड में शारीरिक परीक्षा के लिए पहले दिन गोंडा के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। देर रात से ही अर्मापुर के एसएएफ ग्राउंड में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए। भोर में शारीरिक परीक्षा शुरू हुई। तो भारी संख्या में फिजिकल में अभ्यर्थियों को अनफिट कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती में इतनी भीड़ आ गई है कि सेना ने लंबाई का मानक 169 सेमी. से बढ़ाकर 172 कर दिया है।
अभ्यर्थी बोले-जो पहले फिट थे, अब वह अनफिट हो गए
अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि जो अभ्यर्थी पहले सेना की भर्ती में शामिल हो चुके थे और लंबाई में फिट थे, उन्हें भी इस बार बाहर कर दिया गया। अभ्यर्थियों ने इसी तरह दौड़ में भी सख्ती का आरोप लगाया। कहा कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई और अब अफसर सिर्फ क्रीम लेयर को ही छांटकर अग्निवीर के लिए भर्ती कर रहे हैं।