
Network Today
कानपुर नगर और 13 जिलों के युवकों के लिए अग्निवीरों की भर्ती मेला अर्मापुर में कल से शुरू होने जा रहा है। बुधवार सुबह से ही अभ्यर्थियों का कानपुर पहुंचना शुरू हो गया है। भर्ती स्थल के पास में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं। हाईवे किनारे फुटपाथ पर आराम कर रहे हैं। रात 1 बजे से अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी।
एडमिट कार्ड में भर्ती स्थल की जानकारी नहीं
गोंडा से आए अभ्यर्थी विजय कुमार वर्मा और नित्यानंद तिवारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि एडमिट कार्ड में भर्ती स्थल की जगह सिर्फ कानपुर लिखा है। पूरे कानपुर भटके हैं। रात में कानपुर पहुंचे तो पहले कानपुर कैंट पहुंचे। वहां से भी कोई जानकारी नहीं दी गई। अपने एकेडमी के सर को फोन किए तो उन्होंने अर्मापुर में होने की जानकारी दी। 250 रुपए खर्च हो गए थे तो पैदल की रैली स्थल पहुंचे हैं।
पुलिस और प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
10 नवंबर तक कानपुर में भर्ती का आयोजन अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। युवकों को झकरकटी बस अड्डा और सेंट्रल स्टेशन तक लाने और ले जाने को रोडवेज 30 सिटी बसों को लगाया गया है।
खाने-पीने के लिए हो रहे परेशान
गोंडा जिले से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि रात में ट्रेन में खड़े होकर सफर कर आए हैं। खाने-पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। 4 किमी. दूर से खाना लेकर आए हैं। वहीं विजय नगर और पनकी की तरफ की होटल और रेस्टोरेंट वाले अभ्यर्थियों से ज्यादा रेट पर खाना बेच रहे हैं।
भर्ती मेला से सीधे मिलेगी नौकरी
अभ्यर्थियों ने बताया कि सेना में जनरल ड्यूटी, क्लर्क, ट्रेड मैन और टेक्निकल पद पर नौकरी के लिए आवेदन लिए गए थे। पहले और दूसरे दिन गोंडा जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। भर्ती मेला में आवेदन मांगे गए थे। इसमें सबसे पहले फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसमें 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके बाद रिटेन टेस्ट होगा। ये पास होने के बाद सेना में सीधे भर्ती बतौर अग्निवीर दी जाएगी।
इन जिलों के आएंगे अभ्यर्थी
अर्मापुर में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
95 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
इसके अलावा जिन जिलों के परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होगी और बसों की उपलब्धता उस वक्त न हुई तो अतिरिक्त बसों को लगाकर उन्हें उनके जिले तक छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। 20 दिनों की परीक्षा में 95,414 अभ्यर्थी शामिल होंगे।