
Network Today
नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर भाजपा ने कार्रवाई की तो कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया, कुछ ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की तो कुछ ऐसे लोग भी थे जो नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े हो गए। भाजपा समर्थक देबजानी भट्टाचार्य ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा वह एक अप्रिय सच था। इस पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्वरा भास्कर ने भाजपा नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मतलब सुधर मत जाना। अभी और इन लोगों को देश की भद्द पिटवानी है।’ ऐसा कहा जा रहा है कि खाड़ी देशों द्वारा कड़ी आपति जताए जाने के बाद भाजपा ने अपने दोनों नेताओं पर कार्रवाई की है। इसी पर स्वरा भास्कर ने रोष व्यक्त किया है।
मतलब सुधर मत जाना। अभी और भद्द पिटवानी है देश की इन लोगों ने। https://t.co/CAnaJXRhMC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 5, 2022
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम तो चुप ही रहो। सच क्या है तुमको भी पता है, पर बोलने की हिम्मत थोड़ी ना है। शिवलिंग के लिए गलत शब्द का उपयोग किया गया तब तो चुप थी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यार क्यों बोलते हो उनके खिलाफ? उन्हें अपने धर्म से प्यार है, आप जैसे नहीं हैं। कुछ बोलना हो तो हिंदुओं के खिलाफ बोलो, कोई कुछ नहीं कहेगा। बल्कि आधे हिंदू तो खुश होते हैं।’
बता दें कि नुपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई के बाद भाजपा कई लोगों के निशाने पर आ गई है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं और नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। नुपुर शर्मा ने एक संदेश लिखते हुए कहा है कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं।
सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब हिंदू देवी देवताओं की ऊपर बेहूदा टिप्पणियां होती है, गंदी गंदी बात करी जाती है तब हमारे देश का नाम बदनाम नहीं होता है। खैर तुम्हें क्या, तुम्हें तो सिर्फ एक धर्म विशेष की चिंता करनी है, करो।’ ईश्वर सिंघल ने लिखा कि ‘उन्होंने शिवलिंग का मज़ाक उड़ाया था तो हमने कानून का सहारा लिया, नूपुर शर्मा ने उनकी किताब में लिखी बात बोल दी तो उन्होंने कानून हाथ में लेकर पत्थर का सहारा लिया। फिर भी हिंदू असहिष्णु हैं और वो शांतिप्रिय।’
अश्विन कुमार ने लिखा कि ‘लिखकर रख लो, अगले लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की स्टार प्रचारक नुपुर शर्मा होगी।’ सौरभ चौबे ने लिखा कि ‘स्वरा, जिस दिन हिंदू भी ऐसे करने लग गये ना तो तुम्हारा जीना भी बदल जायेगा, ऐसे अराजकताओं को सपोर्ट मत करो!’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारे जैसे लोग अगर इस देश में होंगे तो दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
बता दें कि नुपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई के बाद भाजपा कई लोगों के निशाने पर आ गई है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं और नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। नुपुर शर्मा ने एक संदेश लिखते हुए कहा है कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं।