
Network Today
कानपुर में मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल खरबंदा की मौत हुए शनिवार को एक साल पूरा हो गया। अब तक पुलिस दहेज हत्या में आंचल के पति, सास व फूफा को जेल भेज सकी है। अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है। एक साल बीतने के बावजूद पुलिस अपनी कार्रवाई पूरी नहीं कर सकी है। यह बेहद हैरान करने वाला है।

अशोकनगर निवासी आंचल खरबंदा का शव घर के बाथरूम में 19 नवंबर 2021 को फंदे से लटकता मिला था। आंचल के पिता पवन ग्रोवर की तहरीर पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर नजीराबाद पुलिस ने आंचल के पति सूर्यांश, सास निशा व सूर्यांश के फूफा भरत ग्रोवर को जेल भेजा था।
पुलिस ने हैंडराइटिंग की फोरेंसिक जांच कराई। पवन के मुताबिक फोरेंसिक रिपोर्ट में हैंडराइटिंग मैच कर गई। यह स्पष्ट हो गया कि आंचल की ही ये राइटिंग है। तब भी पुलिस अन्य नामजद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर ऐसा कर रही है, जिससे आरोपियों को बचाया जा सके