
Networktoday
नई दिल्ली:
विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की अगली बैठक मुंबई में अब 25 और 26 अगस्त के बजाय सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है क्योंकि पहले की निर्धारित तिथियों पर कुछ नेताओं ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए उपलब्ध होने में असमर्थता जताई है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार अगस्त के मध्य से महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे और वे उन नेताओं में से हैं जो अगले महीने अनुपलब्ध रहेंगे. एनसीपी हाल ही में दो गुटों में बंट गई. दूसरे गुट का नेतृत्व शरद पवार के भतीजे अजित पवार कर रहे हैं.