
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजकल लगातार प्रदेश को मथने में लगे हैं। वह लगातार दौरे के क्रम में मंगलवार को अपनी कर्मस्थली गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बागपत में थे, जबकि सोमवार सुबह से देर शाम तक ग्रेटर नोएडा में रहे। मंगलवार से उनका अपनी कर्मस्थली गोरखपुर का दौरा है। गोरखपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन स्मृति में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के समापन अवसर पर सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर में करीब तीन बजे से वह मंदिर में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। ब्रह्मलीन महंतद्वय की पुण्य स्मृति में यह कथा सात सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुई थी। अब मंगलवार को ही दोपहर हवन एवं भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी।
गोरखपुर प्रवास पर 14 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह 10:30 बजे अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अपनी भावाभिव्यक्ति करेंगे। गोरखपुर के प्रवास के बाद उनका दोपहर में लखनऊ वापसी का कार्यक्रम है।