
Network Today
कानपुर पांडव नगर स्थित आईटीआई में सोमवार को लगे अप्रेंटिसशिप मेले में अलग-अलग कंपनियों ने 156 छात्रों का चयन किया मेला प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया 350 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
हीरो मोटोकॉर्प राजस्थान ने 13 मदर्सन सुमी व डिक्शन टेक्नोलॉजी नोएडा ने 55 और कानपुर की विभिन्न कंपनियों ने 18 छात्रों का अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया कंपनियों ने अप्रेंटिस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नौकरी देने की भी बात कही है अब प्रिंट इसमें चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
फिटर इलेक्ट्रीशियन वायरमैन वेल्डर और इंस्ट्रुमेंटल मैकेनिक समिति के छात्रों को चुना गया आयोजन में गेंद अवस्थी अर्चना यादव अंगद चौधरी विवेक शुक्ला अमित दीक्षित वैभव शुक्ला सहयोग रहा।