
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर, दिश विभाजन के नायक मो0 अली जिन्ना के चित्र को जिलाधिकारी कार्यालय कार्यलय में बने शौचालयों में लगाये जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एडीएम सिटी सतीश पाल को ज्ञापन सौंपा। मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश में हो रहे जिन्ना के महिमा मण्डन को जो कि देश के विभाजन का अग्रदूत थ, जिससे कि आज तक देश में सम्प्रदायिक वैमनस्यता बनी हुई है। ऐसे व्यक्ति के चित्र को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए हम अधिवक्ता समाज शौचालयों में ही ऐसे व्यक्ति के चित्र का सही स्थान समझते है और यह मांग करते है कि देश विभाजन पुरूष जिन्ना का चित्र आप के कार्यालय में बने शौचालयो में लगाने की अनुमति प्रदान की जाये। इस वअसर पर अधिवक्ताओं में सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी, आशुतोष शुक्ला, उपेन्द्र अवस्थी, मो0 रजा, परितोष चन्देल, आशुतोष पाठक, शरद त्रिपाठी, अनन्नद स्वरूप्, कमलाकान्त त्रिपाइी, प्रमोद गुप्त आदि मौजूद रहे।