Trending

अग्निपथ स्कीम पर बिहार में भारी बवाल, आगजनी- हाईवे जाम, रेलवे ट्रैक पर युवाओ का विरोध

 

Network Today

सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध तेज हो गया है आज बिहार के जहानाबाद में छात्रों ने बवाल किया है बुधवार को भी आगजनी, पथराव हुआ था।

 

सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध तेज हो गया है राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी इसका विरोध जता रहे हैं खासकर बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है आज बिहार के जहानाबाद में छात्रों ने बवाल किया है। वहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की।

इससे पहले बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी विरोध हुआ था सेना में चार साल की भर्ती वाली इस स्कीम से नाराज युवाओं ने कल पत्थरबाजी भी की थी। बिहार के बक्सर जिले में रेल यातायात और सड़क ट्रैफिक बाधित किया गया था बक्सर में करीब 100 युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर विरोध किया था इसकी वजह से ट्रेन सर्विस भी बाधित हुई थी प्रदर्शन की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट लेट हो गई थी बक्सर में आज भी प्रदर्शन जारी है। कल बक्सर स्टेशन से गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके जाने की भी खबरें आई थी इससे पहले बुधवार को मुजफ्फरपुर में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं ने चक्कर मैदान में प्रदर्शन किया था वहां इन युवाओं ने कुछ टायरों में आग लगा दी थी। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा था कि वे इस बात से हताश हैं कि फिजिकल क्लीयर होने के बावजूद दो साल से सेना ने उनको भर्ती नहीं किया है वहीं इसी बीच सरकार नई स्कीम लेकर आ गई है।

क्या है अग्निपथ स्कीम ?
भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा ये युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे।

अग्निपथ भर्ती योजना का क्यो हो रहा है विरोध –

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आई फोर्सेज में 4 साल की नौकरी के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की इसके तहत 90 दिनों के भीतर करीब 46 हजार भर्तियां होनी है बताया गया है कि ये भर्तियां देश के सभी 773 जिलों से होंगी। लेकिन कई युवा इससे खुश नहीं है कहा जा रहा है कि इससे पिछले दो साल में हुई 9 परीक्षाओं का कोई औचित्य नहीं रह गया, क्योंकि बताया गया कि वो भर्तियां भी इसी प्रोग्राम के तहत होंगी।

परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे कई स्टूडेंट्स सरकार के इस फैसले से नाराज हैं। सड़कों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है। युवा सवाल कर रहे हैं कि 25 फीसदी अग्निवीरों को तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन बाकी 75 फीसदी अग्निवीरों का चार साल बाद क्या होगा उन्हें भत्ता तो सरकार दे देगी, लेकिन नौकरी कहां से आएगी?। युवाओं और विपक्षी पार्टियों की मुख्य चिंता यही है कि चार साल बाद ‘अग्निवीरों’ का क्या होगा? ऐसी चिंताओं के बीच कल गृह मंत्रालय ने ऐलान किया था कि इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी इसके बाद राज्य सरकारों ने भी अलग-अलग ऐलान किये थे।

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button