
Network Today
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी में भारत बंद का असर नजर नहीं आ रहा है। जो लोग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के नाम पर तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले उपद्रवियों से वसूली के लिए सरकारी व निजी संपत्तियों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आकलन के बाद नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से जल्द की जाएगी।
उन्होंने सोमवार को डीजीपी मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कथित रूप से भारत बंद का असर यूपी में बिल्कुल नहीं रहा। इस बंद के लिए कोई संगठन सामने नहीं आया था, लेकिन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 141 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को लगाया गया था। सेक्टर स्कीम के तहत कार्रवाई की गई। एडीजी तक के अधिकारी दौरे करते रहे।
उन्होंने सोमवार को डीजीपी मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि कथित रूप से भारत बंद का असर यूपी में बिल्कुल नहीं रहा। इस बंद के लिए कोई संगठन सामने नहीं आया था, लेकिन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 141 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को लगाया गया था। सेक्टर स्कीम के तहत कार्रवाई की गई। एडीजी तक के अधिकारी दौरे करते रहे।
माहौल अराजक तत्वों ने खराब किया
एडीजी ने बताया कि प्रदर्शनों में जब तक प्रतियोगी छात्र शामिल रहे, पुलिस ने संवेदनशील व्यवहार किया। मगर, प्रदर्शनों में असामाजिक तत्व या राजनीतिक तत्व ने घुसपैठ की और उग्र प्रदर्शन व आगजनी जैसी अराजकता की तो पुलिस ने कठोर कार्रवाई कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उपद्रवियों को जेल भेजा। अब तक 39 केस दर्ज कर 330 अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया गया है। 145 के खिलाफ शांति भंग की