
अग्निपथ योजना 2022 को लेकर युवाओं को भड़काने में पीएफआई की स्टूडेंट विंग सीएफआई का नाम सामने आया है. सरकार की इस योजना को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साधने में लगे हैं.
Network Today
दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहा है. पूरे देश में जगह-जगह युवाओं के द्वारा की जा रही आगजनी और हिंसक घटनाओं के चलते लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सभी के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या युवा खुद ही ये उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं या इन युवाओं को किसी ने भड़काया है. इसी बीच देश की सुरक्षा एजेंसियों को यह पता चला है कि इन छात्रों को कौन भड़का रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने में पीएफआई की स्टूडेंट विंग सीएफआई का नाम सामने आया है।
पुलिस को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से जारी किए गए पोस्टर मिले हैं. इसके अलावा युवाओं को भड़काने वाले कई मैसेज भी व्हाट्सएप पर मिले. पोस्टर में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए 17 जून की तारीख लिखी गई है. वहीं, सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साधने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी लगातार सरकार की इस योजना का विरोध कर रही हैं. आज आरएलडी व आप के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.
पुलिस को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से जारी किए गए पोस्टर मिले हैं. इसके अलावा युवाओं को भड़काने वाले कई मैसेज भी व्हाट्सएप पर मिले. पोस्टर में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए 17 जून की तारीख लिखी गई है. वहीं, सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साधने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी लगातार सरकार की इस योजना का विरोध कर रही हैं. आज आरएलडी व आप के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.
अग्निपथ प्रदर्शन गिरफ़्तारीया
देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे नौजवानों को लेकर प्रशासन सतर्क है. बदायूं में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे दर्जनों नौजवानों को हिरासत में लिया गया और उनको पूछताछ के लिए पुलिस लाइन लाया गया है. मामला सिविल लाइन थाना स्थित रेलवे स्टेशन का है. अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे दर्जनों नौजवानों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस वाहनों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया. जहां सभी से पूछतांछ की जा रही है. वहीं, उझानी स्थित रेलवे स्टेशन पर भी सैकड़ो युवा जा पहुंचे, लेकिन सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने उनको समझा कर बापस कर दिया.
बागपत में कलेक्ट्रेट परिसर में आप और रालोद का प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के विरोध में और युवाओं के समर्थन में आज राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए योजना को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो लोकदल उग्र आंदोलन करेगा. आरएलडी नेता अरुण तोमर ने कहा कि भारत सरकार जो ये अग्निपथ योजना लेकर आई है, देश का 30 करोड़ युवा उसके खिलाफ है.
आरएलडी नेता ने कहा कि युवा ये नहीं चाहता कि यह योजना आए. उसे लेकर लोकदल कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन देंगे. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मौन कर विरोध भी किया है. इसके बाद जयंत चौधरी द्वारा युवाओं की पंचायत भी लगाई जाएगी. इस देश में युवाओं के साथ जो भी गलत होगा, तो हम सरकार का विरोध करेंगे.