Trending

अगर आपके फोन में दिखने लगें ये बदलाव तो समझ जाइए आपकी हो रही है जासूसीअगर आपके फोन में दिखने लगें ये बदलाव तो एलर्ट हो जाये आपकी हो रही है जासूसी!

Network Todayअगर आपके फोन में दिखने लगें ये बदलाव तो हो जाये एलर्ट आपकी हो रही है जासूसीअगर आपके फोन में दिखने लगें ये बदलाव तो समझ जाइए आपकी हो रही है जासूसी!

यह स्पाइवेयर आपके फोन से फाइनेंशियल जानकारी को चुरा सकते हैं और साथ ही फोन पर पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं जिसमें फोटो गैलरी, कॉल्स, मैसेज और अन्य चीजें शामिल हैं।

Jul 25, 2022 | 8:40 AM

अगर आपके फोन में दिखने लगें ये बदलाव तो समझ जाइए आपकी हो रही है जासूसी!
सांकेतिक तस्‍वीर

पेगासस को लेकर इन दिनों काफी चीजें सामने आ रही हैं जहां एक ओर इस ऐप के जरिए कुछ बड़े लोगों की जासूसी करने की बात कही जा रही है. वहीं अब इस मामले के बाद लोगों आम यूजर्स को भी हैंकिंग और जासूसी आदि की चिंता सताने लगी है. हैकर्स हैकिंग करने के लिए पेगासस के अलावा और भी कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके कारण यूजर्स सतर्क रहने की जरूरत है.

सांकेतिक फ़ोटो

इनमें से कुछ ऐप्स फोन से फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन की जानकारी चुराने का काम करते हैं तो कुछ फोन पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं जिसमें फोटो गैलरी, कॉल्स, मैसेज और अन्य चीजें शामिल हैं. ये जासूसी करने वाले ऐप्स फोन के अंदर छिप जाते हैं और आसानी से इन्हें ढूंढा नहीं जा सकता है लेकिन ऐसे कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं…

तेजी से बैटरी ड्रेन होना

अगर आपकी बैटरी तेजी से ड्रेन हो रही है तो ये हो सकता है कि कोई फर्जी ऐप मैलिशियस कोड का इस्तेमाल कर रहा हो जो बैटरी पावर को ज्यादा चूस रहा हो. हालांकि आप किसी भी फैसले पर जाने से पहले बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स के बारे जान लें जो बैटरी का इस्तेमाल कर रही हैं. पहले उसे बंद करें और फिर चीजों को मॉनिटर करें.

उन ऐप्स की जांच करें जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया हो

अगर आपने किसी ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया है और वो आपके फोन दिख रहा है तो ऐसा हो सकता है कि वो किसी हैकर द्वारा किया गया हो या फिर यह स्पाइवेयर हो. इसके अलावा अगर आपका फोन स्लो हो गया हो और बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म हो रही हो तो ऐसा हो सकता है कि आपके फोन को हैक कर लिया गया हो.

मोबाइल डेटा यूसेज में अचानक हो जाए बढ़ोतरी

अगर आपके मोबाइल डेटा की खपत में अचानक बढ़ोतरी हो जाए तो यह हो सकता है कि आपके फोन में कोई ऐसा फर्जी ऐप मौजूद हो जो डेटा की खपत तेजी से कर रहा हो और बैकग्राउंड में आपके एक्टिविटी को ट्रैक कर रहा हो. इसके अलावा अगर फोन में मौजूद ऐप अचानक क्रैश हो रहे हों या फिर किसी और तरह का बदलाव हो रहा हो तो यह हो सकता है कि इसमें कोई बड़ी गड़बड़ी हो.

लगातार आ रहे हों बेमतलब के पॉप-अप्स

अगर आपके फोन के स्क्रीन पर लगातार पॉपअप्स दिखाई दे रहे हैं तो यह एडवेयर के कारण हो सकता है जो एक तरह का मैलिशियस सॉफ्टवेयर होता है जो आपके डिवाइस को विज्ञापन से भर देगा. इसलिए कभी भी ऐसी किसी भी लिंक पर न क्लिक करें. इसके अलावा अगर आपके फोन की गैलरी में अजीब से फोटो या वीडियो दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने नहीं क्लिक किया है तो ऐसा हो सकता है कि आपके फोन के कैमरे को किसी और व्यक्ति द्वारा कंट्रोल किया जा रहा हो.

तेजी से गर्म हो रहा हो फोन

अगर आपका फोन तेजी से गर्म हो रहा हो जैसा की गेम्स को खेलने पर होता है तो ऐसा हो सकता है कि हैकर्स ने आपके फोन को कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा अगर आपके फोन के कॉल लॉग में ऐसे कॉल्स दिखाई देते हैं जिसपर आपने कॉल नहीं किया है तो भी सावधान होने की जरूरत है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button