Trending

अगर अचानक आग लगे तो क्या करे , धन हानि वा जनहानि को कैसे बचाये

कानपुर में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की

Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी।विगत दिनों में कई जगह अचानक आग लग जाने से किसी अनहोनी घटना को जागरूक लोगों तथा प्रशासन द्वारा रोका गया, इसी आगजनी आपदा को रोकने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत द्वारा वरुण बैवरेज लिमिटेड कानपुर में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई शिविर में एच आर मैनेजर शिवेंद्र शुक्ला और डिप्टी मैनेजर सुनील शर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम किया, तथा लोगों ने प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन को आग से बचाव की जानकारी हेतु धन्यवाद दिया। लखन शुक्ला ने बताया ड्रिल के दौरान काल्पनिक फायर की वास्तविक आग का वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है। इस अवसर पर एच आर मैनेजर शिवेंद्र शुक्ला डिप्टी मैनेजर सुनील शर्मा क्वालिटी मैनेजर हीरेश गर्ग एवं योगेश शर्मा सेफ्टी मैनेजरप्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button