
Network Today
सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी उन्हें जेल से बाहर लाने के लिए भिड़ी हुई हैं. जब-तब कैमरे के सामने रो भी पड़ती हैं. अब नसीम सोलंकी को चुनाव लड़ाने के प्लान में हैं अखिलेश यादव. कानपुर के मेयर सीट का ऑफर सीधे अखिलेश यादव ने दिया, लेकिन कि नसीम सोलंकी ने इनकार कर दिया. सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई. नसीम सोलंकी ने सीसामऊ विधानसभा के 14 वार्डों के सपा उम्मीदवारों की लिस्ट अखिलेश यादव को सौंपी. नसीम सोलंकी द्वारा दी गई लिस्ट में प्रत्येक वार्ड से एक-एक नाम दिया गया है. अखिलेश की तरफ से नाम फाइनल करने का आश्वासन भी मिला है.
सपा दावेदारों में नीलम रोमिला सिंह का नाम फिलहाल ऊपर आ गया है। विधायक अमिताभ वाजपेयी की पत्नी वंदना वाजपेयी को अखिलेश यादव के निर्देश का इंतज़ार है। रीता जितेंद्र बहादुर और अपर्णा जैन टिकट की रेस में हैं।