
Network Today
जी पी अवस्थी, नेटवर्क टुडे
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सुरक्षित दीपावली मनाएं और सावधानी बरतें किसी भी तरह के विवाद में ना पड़े शराब पीकर वाहन ना चलाएं शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है कुछ जगहों की ड्रोन से निगरानी की भी जा रही है जहां जहां पटाखा बाजार लगाया वहां पर दमकल विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं
ये सावधानी जरूर बरते
यह करें आतिशबाजी करते समय वर्च्चों के साथ परिजन जरूर मौजूद रहे
सिर्फ ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें
पटाखों को समतल स्थान पर ही जलाएं
कम आवाज वाले पटाखे इस्तेमाल करें
जहां पर पटाखे जलाएं वहां पर पानी भरकर जरूर रख ले ।