Trending

अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को खटीक विकास समिति के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए।

Network Today

कानपुर के लाजपत भवन में खटीक विकास सेवा समिति के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पहुंचें।

इस दौरान अखिलेश यादव ने मंच से संबोधित करते योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। जिसके चलते टेक्नोलॉजी से दूर-दूर तक उनका कोई रिश्ता नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ साजिश कर रही है। जितनी भी पढ़ाई की संस्था है। इनमें हमारे आपके बच्चे नहीं जा सकते और जो प्राइवेट संस्थाएं है। उनमें हम फीस नहीं दे पाएंगे।
बीजेपी की यह सोची-समझी रणनीति है। जब की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि अगर हमारा समाज शिक्षित होगा तो हर समस्या का मुकाबला कर लेगा। यह लोग हमारे समाज के लोगों को और आने वाली पीढ़ियों पढ़ने ही नहीं देना चाहते हैं।
मैंने मांग की कि टॉप टेन माफिया की सूची जारी कर दी जाए। लेकिन अभी तक सूची जारी नहीं की है बीजेपी ने। बीजेपी टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करने में डर रही है। क्योंकि वह जानते है। जब भी सूची जारी होगी उसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के लोग होंगे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button