
Network Today
कानपुर. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने आ रहे हैं। वह करीब 30 मिनट इरफान से मुलाकात करेंगे। पिछले 30 दिन में इरफान के खिलाफ 4 FIR हुई हैं। इसमें 2 में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।
यह होर्डिंग समाजवादी पार्टी के आर्य नगर से विधायक अमिताभ बाजपेई ने लगवाई जिसको लेकर राजनीति का बाजार गर्म हो गया है।

आगजनी और फर्जी आधार कार्ड मामले में फंसे विधायक इरफान सोलंकी से सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव कानपुर जेल में मुलाकात करेंगे। पहले 20 दिसम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित था पर रविवार को बदलाव हो गया। मुलाकात के दौरान सिपाही भी तैनात रहेंगे। जेलर और डिप्टी जेलर की भी ड्यूटी लगाई गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री का जो प्रोटोकॉल जारी हुआ है उसके अनुसार वह साढ़े 12 बजे रनिया पहुंचेंगे। वहां बलवंत के परिजनों से मिलने के बाद एक बजे चलकर 1.45 बजे यहां जेल पहुंचेंगे। जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि विधायक से मिलने को पूर्व सीएम के सचिव की तरफ से अनुरोध पत्र प्राप्त हो चुका है। अधिकारी के मुताबिक उन्हें विधायक से मिलने के लिए पर्ची की जरूरत नहीं है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए जेल में विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री की मिलाई की अलग से व्यवस्था कराई जाएगी। मुलाकात के दौरान सिपाही मौजूद रहेंगे। जेलर व डिप्टी जेलर की ड्यूटी भी लगाई गई है। अधिकारी ने बताया, दोनों की मुलाकात अलग कमरे में कराई जाएगी। मुलाकात का समय लगभग आधे घंटे का रखा गया है।