
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर, 23मई18 बुधवार को समाजसेवी और हरमन प्यारे स्व0 हरबंस सिंह गंभीर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पित उनके पुत्रों द्वारा श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी के अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति व आम जनमानस के लिए शुद्ध पेयलन, लस्सी व भोजन की व्यवस्था करायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी पत्नी इन्दरजीत कौर गंभीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनमान को भीषण गर्मी में ठण्डा पानी पिलाने के लिए पेयजल मशीन का भी उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में शहर के सभी विधायकगण, गुरूद्वारों के प्रधान, समस्त सिंह समुदाय एवं क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधान खालसा दल मोहनजीत सिंग गंभीर, जसबीर सिंह कबीर, कवंलजीत सिंह मानू, परमवीर सिंह, रंजीत सिंह, जसबीर सिंह बेदी, सतनाम सिंह, सुखविन्दर सिंह लाडी, हरविन्दर सिंह लार्ड, मोहकम सिंह, आतमजीत सिंह, संजू मिश्रा (ताऊ )आदि मौजूद रहे।