
Network Today
सावन के आखिरी सोमवार को विधायिका ने रुद्राभिषेक कर , भंडारे का आयोजन किया
जी पी अवस्थी
कानपुर देहात – सावन के आखिरी सोमवार को जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
रानिया से विधायक प्रतिभा शुक्ल ने सावन के आखिरी सोमवार को भंडारे का आयोजन किया
शिवराज पुर में स्थिति खेरेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर आशिर्वाद मांगा इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया सभी भक्तों को तो को प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती विभा दुबे, श्रीमती निर्मला पांडे, श्रीमती मालती पासवान, श्रीमती शुभा अवस्थी मौजूद थी।